Kangaroo Mother Care - Hindi

1856 visits



Outline:

१. कंगारू मदर केयर के बारे में - - कंगारू मदर केयर क्या है? - कंगारू मदर केयर किस को देना चाहिए | * उन शिशुओं को जिन्हे लगातार निगरानी की जरूरत ना हो। * उन शिशुओं को जिनका वज़न जन्म के दौरान ढाई किलो से कम हो। * और उन शिशुओं के लिए भी जिन्होंने माँ के गर्भ में नौ महीने पूरे किये हों । २. कंगारू मदर केयर के भाग हैं- - शिशु को मां के बिना कपडे ओढ़े हुए शरीर के साथ रखा जाना । * लेट् डाउन रिफ्लेक्स | * और सिर्फ स्तनपान कराना। - पहले 6 महीने तक शिशु को सिर्फ मां का ही दूध पिलाना । ३. कंगारू मदर केयर इसीलिए ज़रूरी है क्योंकि - * इससे शिशु को फायदा होता है * और माँ को भी | ४. कंगारू मदर केयर (के एम सी) कौन कर सकता है? ५. एम सी करने वाले के लिए कुछ ज़रूरी ध्यान देने वाली बातें ६. के एम सी करते हुए किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए - * एम सी करने वाले को * और शिशु को भी ७. के एम सी करने का पूरा तरीका * शिशु की स्थिति * स्तनपान कराना * कुछ ज़रूरी ध्यान देने वाली बातें * खींचने वाले कपड़े का इस्तेमाल करना ८. केएमसी के दौरान शिशु को लपेटे हुए कपड़े में से निकालना | ९. केएमसी के दौरान शिशु में खतरे की निशानियाँ |